पिछली छुट्टियों पर खींची गई फ़ोटोग्राफ़्स कम्प्यूटर के किसी फ़ोल्डर में धूल खाती पड़ी होंगी(वैसे कम्प्यूटर के फ़ोल्डर तक धूल नही पहुंचती)
दोबारा उन्हे ढूंढ़ने और देखने की फ़ुर्सत कहां?
Photojoy जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है आपकी फ़ोटोग्राफ़्स के कलेक्शन का मजा बढ़ा देता है. और आपको अपनी फ़ोटोग्राफ़्स देखने का एक नया तरीका प्रदान करता है. ये आपकी फ़ोटोग्राफ़्स से खूबसूरत वालपेपर्स तथा ३डी स्क्रीन सेवर्स बना सकता है. यही नही आप इससे अपनी डेस्कटाप में विजेट्स भी लगा सकते हैं.
यह मुफ़्त है. इसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं:
http://www.photojoy.com/index.aspx?id=11212
यह और क्या क्या कर सकता है, इस वीडियो में देखें:
No comments:
Post a Comment