Wednesday, March 17, 2010

टेम्प्लेट डिजाइनर से ब्लागर टेम्प्लेट बनाना हुआ आसान



जी हां गूगल ने अभी हाल ही में ब्लागर ड्राफ़्ट में एक और नई सुविधा जोड़ी है: टेम्प्लेट डिजाइनर. इसकी मदत से अब गैर प्रोग्रामर/गैर डिजाइनर लोग भी सुंदर टेम्प्लेट बना पाएंगे. ब्लागर ड्राफ़्ट खोलने के लिए आपको बस इतना करना है कि http://draft.blogger.com/ पर लाग इन करना है. इसके

लेआउट टैब में आपको “टेम्प्लेट डिजाइनर” नाम से एक विकल्प मिलेगा. इसे क्लिक करें.


ब्लागर टेम्प्लेट डिजाइनर आपको सर्वप्रथम ब्लाग की टेम्प्लेट का प्रकार चुनने को कहता है. आप चार प्रकारों में से कोई भी एक चुन सकते हैं. बढ़िया बात ये कि परिवर्तनों को आप उसी वक्त देख भी सकते हैं.



No comments:

Post a Comment

Related Posts with Thumbnails