क्या आपके कम्प्यूटर में माई कम्प्यूटर में किसी ड्राइव के आइकान पर क्लिक करते ही open with का डायलाग बाक्स दिखता है?
कुछ ऐसे:
कुछ ऐसे:
यदि हां तो पहले जांच लें कि आप किसी वायरस आदि से ग्रस्त तो नही हैं. मेरे कम्प्यूटर में एक वायरस था जो कि हर ड्राइव में कामसूत्र नाम का एक फ़ोल्डर बना देता था और उसका आइकान रिसाइकिल बिन जैसा रख देता था. इसी फ़ोल्डर की भीतर एक वायरस फ़ाइल घुसी होती थी. इसके अलावा ये हर ड्राइव की मुख्य डायरेक्ट्री में autorun.inf फ़ाइल भी बना देता था, जिसमें वायरस की फ़ाइल का लिंक था. ताकि जब कोई उस ड्राइव को खोले तो अपने आप वायरस वाली फ़ाइल क्रियान्वित हो जाए.
मैंने उस फ़ोल्डर और उस EXE फ़ाइल को तो मिटा दिया परंतु ये ओपेन विथ वाला झमेला शुरू हो गया.
यदि आप भी कुछ ऐसी ही समस्या से जूझ रहे हैं तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके कम्प्यूटर में कोई वायरस ना हो. फ़िर इस मुफ़्त की यूटिलिटी, डिस्क हील को डाउनलोड करके स्थापित कर लें. डाउनलोड का पता है.www.computer-realm.net/diskheal/
मैंने उस फ़ोल्डर और उस EXE फ़ाइल को तो मिटा दिया परंतु ये ओपेन विथ वाला झमेला शुरू हो गया.
यदि आप भी कुछ ऐसी ही समस्या से जूझ रहे हैं तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके कम्प्यूटर में कोई वायरस ना हो. फ़िर इस मुफ़्त की यूटिलिटी, डिस्क हील को डाउनलोड करके स्थापित कर लें. डाउनलोड का पता है.www.computer-realm.net/diskheal/
इसके “FIX” वाले हिस्से में जाइए और जो भी ड्राइव आपको ठीक करनी हो उसका ड्राइव लेटर भरकर फ़िक्स बटन पर क्लिक कर दें.
यदि असर तुरंत ना दिखे तो एक बार कम्प्यूटर को दोबारा चालू भी करके देख लें.
इस यूटिलिटी से आप कम्प्यूटर पर और भी कई सारे फ़ेरबदल कर सकते हैं जैसे कि फ़ोल्डर आप्शन्स के विकल्प को अक्षम करना, आल प्रोग्राम्स के मीनू को ही छुपा देना आदि.
यदि असर तुरंत ना दिखे तो एक बार कम्प्यूटर को दोबारा चालू भी करके देख लें.
इस यूटिलिटी से आप कम्प्यूटर पर और भी कई सारे फ़ेरबदल कर सकते हैं जैसे कि फ़ोल्डर आप्शन्स के विकल्प को अक्षम करना, आल प्रोग्राम्स के मीनू को ही छुपा देना आदि.
No comments:
Post a Comment