ये पोस्ट में जीमेल में ही टाइप करके लिख रहा हूँ. जीमेल में ईमेल कम्पोज करने में आपको हिंदी का “अ” दिखाई देगा (बोल्ड के लैटर “B” के बाजू में), उसमे आप वो भाषा सलेक्ट कर सकते हैं, जिस भाषा मे टाइप करना है. उसके बाद रोमन में लिखते जाइए और स्पेस दबाते ही यानी जैसे जैसे आगे लिखते जाएंगे आपका रोमन में लिखा हिंदी में कनवर्ट होता जायेगा.
अगर आपको ईमेल कम्पोज करने में “अ” नहीं दिखाई देता तो सेत्तिंग्स में जाकर लैंगुएज के ठीक नीचे दिए आप्शन में (Enable Transliteration- enables typing in Indic language) चेक कीजये और डेफौल्ट लैंगुएज हिंदी सलेक्ट कर लें. उसके बाद आपको ईमेल कम्पोज करने में “अ” दिकाई देगा. बस अब मेल लिखिए हिंदी में बिना कोई झंझट के.
इंडिया वालों के लिए (जो इंडिया में हैं) शायद हो सकता है ये डेफौल्ट हिंदी सलेक्टड मिले, अगर ऐसा पहले से ही है तो कम से कम मुझे आज ही पता चला.
No comments:
Post a Comment