इन्टरनेट ब्राउजिंग करने के बाद अक्सर आप Tool-->Delete Browsing History (Ctrl+Shift+Del) में जाकर (IE 8 में) आप अपनी हिस्ट्री क्लियर कर लेते है | पर क्या आपको पता है कि इतना करने के बाबजूद भी आपकी हिस्ट्री देखी जा सकती है |
जी हाँ माईक्रोसोफ्ट विन्डॉज ऑपरेटिंग सिस्टम में इंटरनेट एक्सप्लोरर index.dat नामक एक फाइल का उपयोग, आपकी नेट पर कि गयी प्रत्येक गतिविधि को सुरिक्षित रखता है | और ये index.dat फाइल को डिलीट करना काफी मशक्कत भरा काम है | क्यूंकि ये फाइल हमेशा "ओपन"(Open) स्टेटस में रहती है , और "ओपन"(Open) स्टेटस वाली फाइल को विन्डॉज ऑपरेटिंग सिस्टम में डिलीट करना बहुत मुश्किल है | ये फाइल अक्सर इस लोकेशन पर पायी जाती है -->
C:\Documents and Settings\User\Local Settings\History\History.IE5 | इस फाइल में आपके द्वारा सर्च की गये यूआरएल एड्रेस(URL Address),हाल में खोले गए डाकुमेंट्स, सर्च क्युरी, को सुरिक्षित रखता है |
खैर यह फाइल साधारण तरीके से नहीं देखी जा सकती है , किन्तु एक छोटे से सोफ्टवेयर की मदद से आप इस फाइल को देख सकते ,साथ ही इसे डिलीट भी कर सकते है | इस फाइल को डिलीट करना फयेदेंमंद साबित हो सकता है , क्यूंकि कभी कभी ये साइज में 80 MB से भी बड़ी हो जाती और आपके सिस्टम की परफोर्मेंस को घटाती है | आप ये सोफ्टवेयर यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है |
No comments:
Post a Comment