Saturday, January 16, 2010
कुछ वेबसाइट आपके मोबाइल के लिए
इस वेबसाइट पर आपको लगभग सभी फोन के लिए वालपेपर थीम, गेम और सॉफ्टवेयर मिल जायेंगे । इस पर रजिस्ट्रेशन मुफ्त है बिना रजिस्ट्रेशन के भी डाउनलोड किया जासकता है ।
www.nokia-mobile-tone.com
नए बॉलीवुड विडियो गानों और ringtone डाउनलोड करने के लिए अच्छी साईट ।
www.gsmarena.com
अपने मोबाइल के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स जानने के लिए एक बहु उपयोगी साईट यहाँ मोबाइल फ़ोन की तुलना जैसे आपके फ़ोन पर वालपेपर ।
http://www.funmahol.com/mobile/polytones
पोलिफोनिक (midi) टोन के लिए ये वेबसाइट अच्छी है इसमे आपको नए नए टोन मिल जायेंगे ।www.funmaza.com/
मोबाइल के सभी डाउनलोड के लिए एक और लोकप्रिय वेबसाइट इसमे आपको अपनी जरुरत की सभी छेजे मिल सकती है
www.mygsmindia.com
एक मोबाइल फ़ोन फोरम जहाँ आपको सभी टेक्नीकल चीजे मिल जाएँगी जैसे रिपेरिंग से लेकर फ्लैश फाइल्स तक, और चूँकि ये फोरम है आप अपनी समस्या सुलझाने में औरो की मदद भी मांग सकते हैं ।
ऑनलाइन ऑपरेटिंग सिस्टम
वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।
बनाइये स्केच चेहरे ऑनलाइन
वायरस द्वारा छुपाये फोल्डर और फाइल को ठीक करे .
MP3 फाइल को काटिए ऑनलाइन
Saturday, January 9, 2010
बड़े काम की वेबसाइट
लगभग सभी मुख्य सॉफ्टवेर आपको यहाँ मिल जायेंगे वो भी मुफ्त।
जानिए कैसे दिखेंगे आपके होने वाले बच्चे
आपके दोस्त या अगर आप किसी हीरो या हेरोइन से शादी करते तो आपके बच्चे कैसे दिखते ।
एक ऐसी मजेदार वेबसाइट जो आपको ये सुविधा देती है अपनी फोटो लोड करे फिर अपने साथी की और जानिए की बच्चा कैसा दिखाई देगा ।
मजेदार वेबसाइट है । आपकी टिप्पणियों का इन्तेजार रहेगा ।
वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।
Wednesday, January 6, 2010
Free Nokia Series Repair and Acer Laptop Repair
Monday, January 4, 2010
कैसा होगा भविष्य का अख़बार.....(नयी तकनीक)
जैसा कि टेक्नोलोजी दिन व दिन उन्नत होती जा रही है | मैंने आपको अपने ब्लॉग में पुरानी टेक्निक और नयी टेक्निक के बारे में भी बताया | अखबार तो आपके दिन की शुरुआत का अभिन्न अंग होगा ही | अखबार सब पढते है | अखबार ने भी कई दौर देखे ब्लैक एंड व्हाइट से कलर, इ-न्यूजपेपर और आगे कैसा होगा हमारा अखबार ?
चलो आज इसी पर चर्चा कर लेते है ......क्यूंकि हम्हें पता है कि टेक्नोलोजी ने सबको बदला है, तो अखबार (समाचार पत्र) कैसे अछूता रह सकता है | वैसे अखबार ने इलेक्ट्रोनिक रूप से तो हम सब वाकिफ है , लगभग सभी समाचार पत्र अपनी एक कोपी इ-पेपर के रूप में अपनी वेब-साईट पर उपलब्ध कराते है | पर ये पीसी या लैपटॉप पर तो पढ़ा जा सकता है |
लेकिन जल्द ही अखबार का इलेक्ट्रोनिक रूप आप अखबार की तरह ही सुबह हाथ में पायेगे | अखबार के मोटाई से थोडा ही मोटा, पर बहुत ही सरल और सुविधाजनक | आपने Amazon Kindle और Sony Reader आगे चलकर इलेक्ट्रोनिक अखबार के लिए बेहतर विकल्प होंगे | वैसे विकिसित देशों में ये काफी पोपुलर भी हो रहा है | Amazon Kindle और Sony Reader से इ-बुक्स को बड़ी आसानी से पढ़ा जा सकता है |
सबसे पहले Sony ने इ-बुक रीडर अप्रैल 2004 में LIBRIe नाम से उतारा था | उसके बाद Holland's iRex ने iLiad नाम एक ऐसा ही डिवाईस मार्केट में उतारा था | उसके बाद Sony ने Sony Reader लॉन्च किया | एक ऐसा ही डिवाईस इसी दौरान चीन में भी विकिसित किया गया था | जोकि पेन-इनपुट तकनीक को भी सपोर्ट करता था |
नबम्बर 2007 में Amazon ने Kindle नाम से वायरलेस इ-बुक रीडर लॉन्च किया | जो आजकल अमेरिका में काफी पोपुलर हो रहा है | इस दौरान कई और बेहतर इ-बुक रीडर भी आये |
पर अब Cambridge University के वैज्ञानिकों के द्वारा विकिसित की गयी तकनीक के आधार पर ब्रिटेन की एक कम्पनी Plastic Logic ने प्लास्टिक से बनी स्क्रीन वाला डिवाईस लॉन्च करने जा रहा है | यह एक पत्रिका (मेगजीन) के वज़न के बराबर भारी होगा | साथ ही डाउनलोडिंग, टचस्क्रीन, सुरिक्षित, तेज, सुविधाजनक जैसी सुविधाएं तो है ही | ये डिवाईस बिलकुल हमारे समाचार पत्र जैसा हो सकता है | हर रोज सुबह या किसी भी समय आप इसमे उपडेट हो सकेंगे |
यह डिवाईस अगले साल (2010) के जनवरी या फरबरी में मार्केट में आ जायेगा | आप चित्र में देखकर अंदाज़ लगा सकते है , की ये कितना सुविधाजनक है |
जहाँ तक अपने देश की बात है , तो एक सर्वे के अनुसार करीब 35% प्रकाशक इस तरह की टेक्नोलोजी का इस्तेमाल करने के इच्छुक है | जबकि यही आंकड़ा सिंगापुर के लिए 74% तक चला जाता है |इस सर्वे को आप यहाँ विस्तार से पढ़ सकते है |
इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
- क्या फिल्म निर्माता पाईरेटिड सीडी के आगे हार गए है, या ये एक नयी पहल है | (खबर: "3 इडियट्स" इन्टरनेट पर क़ानूनी रूप से डाउनलोड के लिए मिलेगी| )
- टच करने से नहीं,बल्कि सिर्फ संकेत करने से कंट्रोल होगी आपकी LCD स्क्रीन .....
- "सिगरेट" के बाद अब "ई-सिगरेट".......
- सस्ती कॉल दरों के बाद अब सस्ती एसएमएस दरों के हो जाईये तैयार...
- Microsoft Office 2010 Beta डाउनलोड(अधःभारण) के लिए तैयार है ...
- Windows 7 अब हिंदी में उपलब्ध
- इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के बहुत ही सरल तथा कारगर तरीके-II(ट्रिक)
- माइक्रोसॉफ्ट कर रहा एक नए वेब-ब्राउजर पर काम ...
- रियल-टाइम वेब ब्राउजर ....
- "गूगल अर्थ" को चुनौती देने के लिए आ गया है हमारा "भुवन"...
- गूगल ला रहा सबसे तेज़ तथा सटीक सर्च इंजन "कैफीन"
क्लियर हिस्ट्री करने के बाद भी आपकी हिस्ट्री जानी जा सकती है |
Sunday, January 3, 2010
Friday, January 1, 2010
ड्राइंग का नया अनुभव...पीसी पर आर्टिस्ट की तरह ड्राइंग बनाये ..
अन्य की अपेक्षा इसमे कई सारे ब्रुश स्टाइल,तथा पैटर्नस मौजूद है, जिससे की आप अपनी ड्राइंग को बिना ज्यादा मेहनत किये सजा सकते है
Windows 7 अब हिंदी में उपलब्ध
अपनी हैण्डराईटिंग का फॉण्ट बनाएं ....(यानि कंप्यूटर पर भी अपनी हैण्डराईटिंग में लिखें)
कल्पना कीजिये की कंप्यूटर से निकला प्रिंट-आउट या दोस्त को भेजी गयी मेल या फिर किसी बर्थडे कार्ड पर आपका अपना हैण्डराईटिंग में हो तो कैसा रहेगा यानि डिजिटल रहते हुए आप अपने हैण्डराईटिंग का पूरा मज़ा ले सकते है तथा ये सुरक्षा की द्रष्टि से भी उत्तम है पर ऐसा तभी हो सकता है जब कंप्यूटर में आपके हैण्डराईटिंग जैसा फॉण्ट मौजूद हो
और ये काम आप एक टूल की मदद से कर सकते है , जोकि आपकी हैण्डराईटिंग को फॉण्ट में बदल देगा, जोकि आप अपने कंप्यूटर(मैक और विंडोज दोनों में) में इन्स्टाल करके अपनी हैण्डराईटिंग में लिख सकते है
आईये अब बात करते है की इसके लिए आपको करना क्या होगा ये सब बहुत ही सरल है इसके लिए आपके पास स्कैनर तथा प्रिंटर होना चाहिए (अगर न हो तो किसी दोस्त या साईबर कैफे में यूज कर सकते है ) सबसे पहले आपको इस साईट पर जाना होगा, जहाँ से आपको एक फॉण्ट टेम्पलेट्स फॉर्म डाउनलोड करना पड़ेगा जिसे आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है आपको इस फॉर्म को अपनी हैण्डराईटिंग में भरना होगा फॉर्म को सही प्रकार से भरने के बारे में निर्देश इस पेज पर दिए गए है इसके बाद अब आपको अपना फॉर्म सकें करके अपलोड करना है , जो आप इस पेज पर जाकर कर सकते है इस पेज पर आप अपने फॉण्ट का प्रीवियु देख सकते है ,साथ ही डाउनलोड कर सकते है
तो हैं न कमाल की सेवा........
यूट्यूब पर ही फुल लेंथ हिंदी मूवीज देखें ....(तथा कुछ अन्य साईट)
यू-ट्यूब के बारे में मैं पहले भी कई पोस्ट लिख चुका हूँ अगर आप भी दिन एक बार जरूर यू-ट्यूब पर भ्रमण करते है, तो आपको पता चले की यू-ट्यूब पर फुल हिंदी मूवीज भी उपलब्ध है, तो कैसा रहेगा हाँ यू-ट्यूब पर बहुत सारी फुल साइज़ हिंदी मूवीज उपलब्ध है तो क्यों न यू-ट्यूब पर ही मूवी देखी जाये, अगर मूवी अच्छी लगती है, तो डाउनलोड करने के तरीके तो आपको पता ही होंगे वैसे एक तरीका मैं अपनी इस पोस्ट में भी लिखा है खैर आपको ये मूवीज यू-ट्यूब पर मिलेगी कहाँ? इसके लिए आप यू-ट्यूब के इस चैनेल पर जाईये या फिर सर्च भी कर सकते है अगर आपके सामने बफरिंग की समस्या आती है, तो उसका हल मेरी इस पोस्ट में है
वैसे इंटरनेट पर हिंदी मूवीज देखने के लिए कई सारी साईट है जिनमे से कुछ मैं यहाँ दे रहा हूँ , अगर आप चाहे तो इन पर भी ट्राई कर सकते है
तथा कुछ अन्य साईट
http://www.moviedesi.com/
www.hindilinks4u.net/
www.onlinewatchmovies.net/
http://www.rajshri.com/
http://www.bharatmovies.com/
http://apnaview.com/
http://www.desifun.co.uk/
http://www.bollyclips.com/moviesonline/
http://www.hindimoviesonline.net/
http://bhejafry.net/
http://www.bollysaga.com/
http://www.123onlinemovies.com/hindi-movies-list-a-to-z