Wednesday, December 2, 2009

CONVERT YOUR SONGS SIZE T0 5 MB TO 1MB

जैसा की सबको पता है कि मोबाइल फ़ोन ने जीवनशैली में क्रन्तिकारी परिवर्तन किया है मोबाइल आज सिर्फ बात करने सीमित नहीं रह गया है, बल्कि ये चलता फिरता म्यूजिक प्लेयर बन गया है हर कोई अपने मोबाइल को ज्यादा से ज्यादा म्यूजिक का भंडार बनाने में लगा रहता है ऐसे में कुछ ऐसी युक्तियाँ सोची जाये, जिससे की हम अपने मोबाइल को कम मेमोरी स्पेस खर्च किये, पूरी म्यूजिक लाइब्रेरी बना सके आईये यहाँ कुछ इसी मुद्दे पर चर्चा करते है एक हिंदी गाना औसतन MP3 फॉर्मेट में 5 से 7 MB का होता है इस हिसाब से 1GB के मेमोरी कार्ड में लगभग 200 से 250 गाने भर सकते है अगर हम इसी MP3 फाइल को अगर 1 MB से कम के साइज़ में बदल ले कम से कम 1000 गाने भर सकते है अब हमको जरूरत इसे फाइल कन्वर्टर की है जो MP3 के साइज़ को कम करता हो मैंने जब ऐसे सॉफ्टवेर खोजने की कोसिस की तो कई सारे सॉफ्टवेर मिले, जिनमे से कुछ यहाँ बता रहा हूँ
Switch Sound File Converter:
ये सॉफ्टवेर काफी बढ़िया है, इसमे MP3 को कम साइज़ में कन्वर्ट करने के लिए कई सारे विकल्प है इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के किसी भी MP3 फाइल को पहले ADD कीजिये फिर OUTPUT FORMAT में MP3 चुनिए उसके बाद Encoder Option पर क्लिक करके Bitrate को अपने मुताबिक घटा सकते को, जितना कम Bitrateहोगा उतना ही कम साइज़ होगा और हाँ ज्यादा कम Bitrate करने से क्वालिटी भी घट जायेगी
MP3Resizer:
ये सॉफ्टवेर भी बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है इनके अलावा भी कई सारे सॉफ्टवेर है ,जो मैं यहाँ लिंक सहित दे रहा हूँ
JET AUDIO convert
JOY MP3 TO RINGTINE SOFTWARE
FlexiMusic Wave Editor
CDex

No comments:

Post a Comment

Related Posts with Thumbnails