एक सॉफ्टवेयर जिसमे है ऑडियो विडियो प्लेयर, ऑडियो विडियो कटर, ऑडियो कन्वर्टर , विडियो कन्वर्टर, फोटो कटर, फोटो कन्वर्टर और इन्टरनेट टूल्स ।इतना सब वो भी मुफ्त और सिर्फ़ ८ एमबी आकार में । इसे उपयोग करने के लिए आपके कंप्यूटर पर डोट नेट 3.5 इन्स्टाल होना चाहिए । अगर वो इन्स्टाल नही है तो इस प्रोग्राम को रन करते ही वो आपके लिए डोंट नेट डाउनलोड पेज खोल देगा जहाँ से आप इसे इन्स्टाल कर सकते हैं ।
Monday, December 7, 2009
एक बहु उपयोगी औज़ार
एक सॉफ्टवेयर जिसमे है ऑडियो विडियो प्लेयर, ऑडियो विडियो कटर, ऑडियो कन्वर्टर , विडियो कन्वर्टर, फोटो कटर, फोटो कन्वर्टर और इन्टरनेट टूल्स ।इतना सब वो भी मुफ्त और सिर्फ़ ८ एमबी आकार में । इसे उपयोग करने के लिए आपके कंप्यूटर पर डोट नेट 3.5 इन्स्टाल होना चाहिए । अगर वो इन्स्टाल नही है तो इस प्रोग्राम को रन करते ही वो आपके लिए डोंट नेट डाउनलोड पेज खोल देगा जहाँ से आप इसे इन्स्टाल कर सकते हैं ।
फाइल और फोल्डर lock करें
ऑफलाइन हिन्दी लिखने के औज़ार (कमेंट बॉक्स में सीधे ही हिन्दी टाइप कैसे करें)
BLOGGING & PASSWORD HACKING
किसी सिस्टम से कोई यूज़र पासवर्ड उठाना यह कोई बहुत बड़ी बात नहीं है एक छोटा-सा साफ़्टवेयर है जिसे की-लॉगर या पासवर्ड-लॉगर भी कहते हैं। यह सब उसके ज़रिए ही हो रहा है। वैसे तो यह यूटिलिटी (यानि यह साफ़्टवेयर) यदि हम ख़ुद अपना पासवर्ड भूल जायें तो उसकी रिकवरी के लिए मार्केट में कमर्सियल लाईसेंस के साथ उतारा गया और अलग-अलग कम्पनियों से इसके तरह-2 के वर्श़न दिए। लेकिन समय के साथ-साथ कुछ आथर ने इनके फ़्री और शक्तिशाली वर्श़न मार्केट में उतार दिए। जैसा हम जानते हैं कि सदुपयोग कम और दुरुपयोग के लिए हमारा दिमाग़ ज़्यादा चलने लगता है सो इनके उपयोग से ख़ुराफ़ात चालू हो गयी और आपके पासवर्ड हैक किए जाने लगे या इसे और विस्तार से समझें कि आपने जो कुछ भी अपने की-बोर्ड से टाइप किया उसे रिकार्ड करके एक लॉग फ़ाइल में सहेज लिया गया और जिसे आपके सीट से उठते ही या मौक़ा लगते ही अपनी जेब में कर लिया गया और शुरु हो गयी आपके किसी भी ई-मेल अकाउन्ट या ब्लॉग अकाउंट या अन्य अकाउंट की हैकिंग और उसके में फेर बदल और आप परेशान होकर अपने दोस्तों को फ़ोन मिलाने लगे और जिसे जैसा मालूम था उसने वैसे राय आपको चिपका दी, पर आपकी समस्या जहाँ कि तहाँ ही रही।
चलिए आपको कुछ प्रमुख की-लॉगरस् या पासवर्ड-लॉगरस् से परिचित करा दूँ:
# ---- की-लॉगर का नाम ----- आथर साइट ----- लाइसेंस
1. KGB KeyLogger : www.refog.com : Freeware
2. Actual Keylogger : www.actualkeylogger.com : Freeware
2. Ardamax Keylogger : www.ardamax.com : Shareware
3. PC Spy Keylogger : www.pc-spy-keylogger.com : Shareware
4. Powered Keylogger : www.eltima.com : Shareware
5. BlazingTools Perfect Keylogger : www.blazingtools.com
6. Hook Keylogger : www.deeptide.com : Shareware
7. Advanced Invisible Keylogger : www.toolsanywhere.com : Shareware
Freeware: वे जो मुफ़्त उपलब्ध हैं । Shareware: वे जो बिकते हैं या जिनके बिना खरीदे वर्श़न में limited functions रहते हैं
अगर मैं कहूँ और आप मानें तो इनमें से सबसे अच्छा की-लॉगर Powered Keylogger है इसके बाद नम्बर आता है ArdaMax का। इनमें ऐसी ख़ूबियाँ की अगर बख़ान करने लगूँ तो चार हज़ार शब्दों से भी अधिक की चार से भी अधिक पोस्ट लिख सकता हूँ। पर मैं ऐसा करने नहीं जा रहा अगर आपको इन्हें और भी विस्तार से जानना है तो उपरोक्त आथर साइट पर जाकर पूरा विवरण ध्यान से पढ़ लें। मेरा इस पोस्ट को लिखने का उद्देश्य आपको शिकार करना सिखाना नहीं शिकार से बचने का उपाय बताना है।
उपाय यही रहेगा कि आप इसमें से हर की-लॉगर को डाउनलोड करके ख़ुद इंस्टाल करके देखें और जाँचे कि क्या-2 विकल्प उपलब्ध हैं। जब आप विकल्प समझ जायेंगे और उन्हें सेट करना सीख लेंगे जो कि बहुत मुश्किल नहीं है तो स्वयं ही आपके अन्दर ऐसी क्षमता विकसित हो जायेगी कि आप किसी भी कम्प्यूटर पर अगर ऐसा कोई की-लॉगर उपस्थित होगा तो उसे तुरंत ही भाँप लेंगे।
सामान्य सा एक उयाप यह हो सकता है कि जिस कम्प्यूटर को एक से अधिक लोग इस्तेमाल करते हों उसपे अपना पासवर्ड डालने से पूर्व यह अवश्य जाँच लें कि कौन-कौन प्रोसेस बैकग्राउंड में चल रहे हैं। इसे जानने के लिए आपको अपने की-बोर्ड से Task Manager चलाना होगा जिसके लिए CTRL+ALT+DEL Keys को दबाना होता है। इसके बाद Applications के बगल वाली Tab 'Processes' पर क्लिक करें। अब आपको 25-30 Processes Run करते हुए दिखायी दे रहे होंगे, अब इनमें से आपको पहचानना होगा कि कौन-सा प्रोसेस आथेंटिक है यानि किस पर विश्वास कर सकते हैं। ज़्यादा चालाकी हानिकर कर हो सकती है इसलिए किसी प्रोसेस को End Process न करें। जिन प्रोसेस में आपका या यूज़र नाम आ रहा है वे आपके द्वारा इंस्टाल किए गये Running साफ्टवेयर हैं तथा अन्य सभी जिनपर SYSTEM या LOCAL SERVICE लिखा है अत्यंत महत्वपूर्ण प्रोसेस हैं जिन्हें कभी स्वयं End Process या Kill Process नहीं करना चाहिए|
अब मुद्दे पर आते हैं जैसे कि जब आप MSWord चलाते हैं तो Task Manager में word.exe Process Run होता है इसी तरह जब आप की-लॉगर इंस्टाल करके उसे चलाते हैं तो उसका भी एक प्रोसेस रन होता है जिसे आपको पहचाना आना चाहिए थोड़ा परीक्षण और थोड़ा अनुभव आपको सब सिखा देगा। परीक्षण की सबसे सरल विधि है कि आप की-लॉगर इंस्टाल करें और उसे चलाने से पहले से पहले सारे प्रोसेस देखें कि कौन से चल रहे हैं और अब उसे चलाएँ और नोट कर लें कि कौन-सा नया प्रोसेस जुड़ा यही वह प्रोसेस है जिसे आपको याद रखके किसी भी कम्प्यूटर में अपना पासवर्ड डालने से पूर्व बंद करना है यानि Task Manager में उसपर राइट क्लिक करके उसका End Process Tree करना है।
ध्यान रहे कि एक समय पर एक ही की-लॉगर इंस्टॉल करें तथा दूसरे किसी को इंस्टाल करने से पूर्व पहला वाला अवश्य हटा लें यानि Uninstall या Deinstall कर लें!
फोल्डर में लगायें अपनी पसंद के फोटो का background
फोल्डर में लगायें अपनी पसंद के फोटो का background
अपने फोल्डर को बनाइये अधिक आकर्षक इस मुफ्त ३०० केबी के औज़ार से ।
अपनी पसंद के किसी फोल्डर को चुनिए एक फोटो जिसे आप फोल्डर के background के रूप में लगाना चाहते है और फॉण्ट का रंग भी चुनिए ताकि फोटो के background में भी फाइल फोल्डर के नाम पढ़े जा सकें । और बस आपका फोल्डर नए रूप में आपके लिए हाजिर हैं ।
हैकींग के पोस्ट और Tutorial
हैकींग करना कैसे सिखें hacking tutorial
नोट: यह सिर्फ ज्ञान बाटने के लीये बता रहा हूं। कोई ईसका गलत उपयोग करेगा तो वो खूब जीम्मेवार होगा।
हैकींग के साथ साथ एन्टी हैक भी दीया है
आज मै आपको बताता हूं की कैसे आप कोई साईट हैक करना सिख सक्ते हैं।
[अब क्या करूं जीस चीज मे रूची होगी वही लीखूंगा]
हैकींग सिर्फ गलत काम के लीये नही होता है। ईसका हम सही उपयोग भी कर सक्ते हैं।
वर्डप्रेस हैक कैसे कीया जाता है?
वर्डप्रेस की कंपनी ने नये वर्जन मे खूब security डाल दीया है। पर जो वर्डप्रेस डाल कर अपना साईट चलाते है वो कई गलतीयां कर देते हैं।
तो सबसे पहले तो देखीये की किस साईट मे वर्डप्रेस ईंस्टाल है और एक बार ये टाईप कर के देखीये
www.SITENAME.com/wp-admin/install.php अब अगर साईट एक दम नया होगा और उसने वर्डप्रेस अभी ईंस्टाल नही कीया है तो समझें की अब आपने हैक कर लीया।
हैकर: ईसलीये वर्डप्रेस और other ब्लोग स्क्रीपट डालने वालो के लीये ये हैक होने का एक खतरा ही है। तो जो भी वर्डप्रेस बाबा लोग जलदी से install.php डिलीट कर लो वर्ना हैक होते देर नही लगेगा।
Config.phpऔर wp-Setting .php एक बार ईसे भी खोलने की कोशिस करें। ईसके लीये www.SITENAME.con/config.php
एनटी हैकर: ईन दोनो फाईलों को वर्डप्रेस द्वारा बताए chmood पर सेट कर दें जीससे ईन फाईलो को कोई एसेस या देख भी नही सके
SQL INJECTION
बाबा रे नाम सून के हि डर लगता है। ईससे आप लाग-ईन हैक कर सक्ते हैं। और अगर गूगल पर सर्च करते हैं तो एक ही तरीके का हैकींग करना सिखाएगा जो बहुत पहले होता था। अब साईटो ने sql injection का ईंतजाम कर लीया है। और ईससे डाटाबेस भी हैक करते हैं पर मै ईतना ज्यादा नही जानता ईसके बारे में।
हैक ( hack ) 2. यूजर-नेम पता करने की कोशीस करें। कई साईटों पर तो यूजर-नेम या एडमीन नेम दीया रहता है। यानी आधा कामयाबी मील गया।
कीलोगर ( keylogger ): ये भी बहुत काम का होता है। ये साफ्ट्वेयर बहुत खतर्नाक है। और काम का भी। अगर आपका अपना आफीस है या ईम्पलोय तो आप ईस साफ्टवेयर के मदद से उनपर नीगरानी रख सक्ते हैं। अब वो काम के समय kunnublog पर सर्फींग करते दीखेंगे तो कूछ मत बोलीयेगा।
एन्टी हैकर: => एन्टी कीलोगर रखीये
अब मूझे तो हैकींग मे बहुत कूछ आता है पर बस बेसीक पर ही रोक देता हूं क्यो की क्रीमीनल वाले काम हैं ये और ये सब करने मे क्या रखा है। सिखने के लीये सिधे कोर्स करीये और बन जाईये एनटी हैकर। गोर्मेंट नौकरी भी मील जाएगा।
हर साईट मे गलत पासवर्ड या यूजरनेम डालने पर एक error.log फ़ाईल बन जाता है जीसमे आपका I.P address लीखा आ जाता है की ईस आई.पी एड्ड्रेस वाले ने गलत लागईन कीया।
और साईट के ईमपलोय भी नजर जमाए रखते हैं। और ईसके लीये बडा कानून है।
बाकी मौज मस्ती करीये और खूब हसीये। पेट फूला फूला के हसीये।
Wednesday, December 2, 2009
यू-ट्यूब की बफरिंग से छुटकारा
इन्टरनेट पर फ्री में विडियो,मूवीज, देखना काफी पोपुलर गया है इस क्षेत्र में यू-ट्यूब, गूगल विडियो,तथा कई सारी अन्य साइट्स अहम योगदान दे रही है लेकिन मज़ा तब किरकिरा हो जाता है, जब किसी भी विडियो को ऑनलाइन देखते समय, बफरिंग का इंतज़ार करना पड़ता है यू-ट्यूब पर विडियो के मध्य भाग में घूमता हुआ पहिया काफी परेशान करता है लेकिन जब समस्या है, तो समाधान भी जरूर होगा जब इसे ज्यादा ढूढने की कोशिस की तो कुछ समाधान मिले जो मैं यहाँ बाँट रहा हूँ
SpeedBit Video Accelerator
SpeedBit Video Accelerator एक साथ कई कनेक्शन के सिद्धांत पर काम करता है इसके द्वारा आप यू-ट्यूब, तथा
दूसरी अन्य वेब-साईट के वीडियो को बिना किसी बफरिंग के सीधे देख सकते है इसके अलावा एक और टूल है :
Bywifi
Bywifi एक शक्तिशाली विडियो टूल है, जो इन्टरनेट पर दिखने वाला किसी भी विडियो को तेज तो करेगा ही, साथ ही उसे तीव्र डाउनलोड की सुविधा भी देता है और हाँ ये टूल इन्टरनेट पर दिखने वाले विडियो को सीधे बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकता है ,रियल प्लेयर की तरह
CONVERT YOUR SONGS SIZE T0 5 MB TO 1MB
Switch Sound File Converter:
ये सॉफ्टवेर काफी बढ़िया है, इसमे MP3 को कम साइज़ में कन्वर्ट करने के लिए कई सारे विकल्प है इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के किसी भी MP3 फाइल को पहले ADD कीजिये फिर OUTPUT FORMAT में MP3 चुनिए उसके बाद Encoder Option पर क्लिक करके Bitrate को अपने मुताबिक घटा सकते को, जितना कम Bitrateहोगा उतना ही कम साइज़ होगा और हाँ ज्यादा कम Bitrate करने से क्वालिटी भी घट जायेगी
MP3Resizer:
ये सॉफ्टवेर भी बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है इनके अलावा भी कई सारे सॉफ्टवेर है ,जो मैं यहाँ लिंक सहित दे रहा हूँ
JET AUDIO convert
JOY MP3 TO RINGTINE SOFTWARE
FlexiMusic Wave Editor
CDex
JAVA Script के कमाल के जादुई ट्रिक्स...(ज़रा आज़मा कर तो देखिये)
javascript:function Shw(n) {if (self.moveBy) {for (i = 35; i > 0; i--) {for (j = n; j > 0; j--) {self.moveBy(1,i);self.moveBy(i,0);self.moveBy(0,-i);self.moveBy(-i,0); } } }} Shw(6)
क्या हुआ ???? नाचने लगा न आपका फाईरफोक्स?
२. अब ये वाला (नीचे बॉक्स में) कोड ,कोई भी साईट जिसमे पिक्चर हो (ब्लोग्वानी या चिट्ठाजगत चलेगा) में (URL Box में) पेस्ट करके देखिये (इंटरनेट एक्स्प्लोरर में भी काम करेगा)
javascript:R=0; x1=.1; y1=.05; x2=.25; y2=.24; x3=1.6; y3=.24; x4=300; y4=200; x5=300; y5=200; DI=document.getElementsByTagName("img"); DIL=DI.length; function A(){for(i=0; i-DIL; i++){DIS=DI[ i ].style; DIS.position='absolute'; DIS.left=(Math.sin(R*x1+i*x2+x3)*x4+x5)+"px"; DIS.top=(Math.cos(R*y1+i*y2+y3)*y4+y5)+"px"}R++}setInterval('A()',50); void(0); क्या हुआ पिक्चर नांच रही है???? अब ज़रा इसे शेखावत जी की साईट पर भी ट्राई कर लेते है
३. कोड में थोडा सा परिवर्तन, अबकी बार इस कोड को पेस्ट करके देखिये
javascript:R=0; x1=.1; y1=.05; x2=.25; y2=.24; x3=1.6; y3=.24; x4=300; y4=200; x5=300; y5=200; DI=document.getElementsByTagName("img"); DIL=DI.length; function A(){for(i=0; i-DIL; i++){DIS=DI[ i ].style; DIS.position='absolute'; DIS.left=(Math.sin(R*1+i*x2+x3)*x1+x2)+"px"; DIS.top=(Math.cos(R*y1+i*y2+y3)*y4+y5)+"px"}R++}setInterval('A()',50); void(0);
अब कैसा लग रहा है
upload site नामे यहाँ पर आप आपनी फाइल अपलोड कर सकते हँ.
http://www.rapidupload.com/
http://www.sharebigfile.com
http://www.yousendit.com
http://www.imageshack.us/
http://www.tinypic.com
http://www.putfile.com
http://storeandserve.com
www.uploaded.to
www.stashbox.orgw
ww.bonpoo.comzshare.net
www.transferbigfiles.com
www.zupload.com
www.divshare.com
http://www.11MBit.in
http://up.Aqache.com/?act=upload
http://www.AtGig.com
http://www.BestSharing.com
http://www.BigFilez.com
http://www.BonPoo.com
http://boxstr.com/index.php
http://upload.cms07.org
http://www.Come2store.com/faq.php
http://www.CrazeFiles.com/faq.php
http://www.CyberUpload.com
http://DarkShare.com
http://www.Datenklo.net
http://www.DropLoad.com
http://www.ecPocket.comh
ttp://www.EgoShare.com/advanced.phphttp://www.eSnips.com/support/faq.jsphttp://ExtremeShare.net/?p=hhttp://www.FasterUpload.comhttp://www.flyupload.comhttp://www.FileBull.comhttp://www.FileBuffer.nethttp://www.FileCache.de/uploadhttp://www.FileDen.com/account.php?action=loginhttp://www.F-Forge.comhttp://freespace.FileFront.comhttp://www.FileGig.com/upload.phphttp://www.FileHost.rohttp://www.fileho.comhttp://en.FilePoint.dehttp://www.FilePoint.dehttp://www.FileSpace.nethttp://www.HotFile.ruhttp://www.hotlinkfiles.comhttp://www.HemenPaylas.comhttp://www.GetFile.biz/upload/http://www.gfree.dehttp://www.Hackz.nuhttp://www.HyperUpload.comhttp://www.iDrive.comhttp://www.ihud.comhttp://www.JustUpIt.comhttp://www.JumboFile.com/popup.php?page=faqhttp://www.KeepMyFile.com/nav/faqhttp://www.Load.to/faq.phphttp://www.maCleUSB.nethttp://www.mastiuploader.comhttp://www.minorcrisis.net/http://www.Mooload.comhttp://www.myShareFile.कॉम
अगर आप चाहते की कोई भी आप के सिस्टम में पेन ड्राइव नही लगा पाए
1। Click Start, and then click Run। 2। In the Open box, type regedit, and then click OK
। 3। Locate, and then click the following registry key: HKEY_LOCAL_MACHINE\SYSTEM\CurrentControlSet\Services\UsbStor
4। In the right pane, double-click Start।
5। In the Value data box, type 4, click Hexadecimal (if it is not already selected), and then click OK।
6। Quit Registry Editor।
To re-enable a disabled port:
1। Click Start, and then click Run।
2। In the Open box, type regedit, and then click OK।
3। Locate, and then click the following registry key: HKEY_LOCAL_MACHINE\SYSTEM\CurrentControlSet\Services\UsbStor
4। In the right pane, double-click Start।
5। In the Value data box, type 3, click Hexadecimal (if it is not already selected), and then click OK।
6। Quit Registry Editor।
Remove Write Protection on Pen drive
Remove Write Protection on Pen drive
देखने को मिलती है यहाँ बहुत ही कामन प्रोब्लम है
देखिये - ये मेसेज आता है
This a very common problem when using USB flash drives। Sometimes when you try to copy or delete files you get an error message “Remove the write-protection or use another disk”. It won’t also allow you to format!
Solution:-
To remove write protection:
Open Start Menu >> Run, type regedit and press Enter, this will open the registry editor.
Navigate to the following path:HKEY_LOCAL_MACHINE\SYSTEM\CurrentControlSet\Control\StorageDevicePolicies
Double click the key WriteProtect in the right pane and set the value to 0
In the Value Data Box and press OK button
Exit Registry, restart your computer and then again re-connect your USB pen drive on your computer.
बिना नाम का फोल्डर बनाना सीखे जो सर्च करने पर भी नही मिलता है.
This trick will allow you to create files and folders without any name.
Just follow the following स्टेप्स
:1।Select any file or folder।
2।Right click on it, press rename or simply press F2।
3।Press and hold the alt key। While holding the Alt key, type numbers 0160 from the numpad।
Note: Type the numbers 0160 from the numpad, that is, the numbers present on the right side of the keyboard. Don’t type the numbers which are present on top of the character keys.
4।Press Enter and the nameless file or folder will be created.
Reason: The file or folder that seems nameless is actually named with a single space.
But what if you want to create another nameless file or folder in the same directory ?
For this you will have to rename the file with 2 spaces. Just follow these steps below:
1।Select file, press F2।
2।Hold alt key and type 0160 from the numpad।
3।Release the alt key। Now without doing anything else, again hold alt key and press 0160
4।Press enter and you will have second nameless file in the same directory।
5।Repeat step 3 to create as many nameless files or folders in the same directory।
(we’ve had a problem with deleting these folders, to do so, start your computer in safe mode and delete it from dESKTOP.
another option also there…press alt+255 in the numpad…u ll find an empty folder…
I THINK U ENJOY THIS....................SUNNY
NOKIA MOBILE CODE TRICKS
16 *#67# Allows you to check the number that "On Busy Calls" are diverted to
17 *#67705646#R emoves operator logo on 3310 & 3330
18 *#73# Reset phone timers and game scores
19 *#746025625# Displays the SIM Clock status, if your phone supports this power saving feature "SIM Clock Stop Allowed", it means you will get the best standby time possible
20 *#7760# Manufactures code
21 *#7780# Restorefa ctory settings
22 *#8110# Software version for the nokia 8110
23 *#92702689# (to rember *#WAR0ANTY#) Displays - 1.Serial Number, 2.Date Made 3.Purchase Date, 4.Date of last repair (0000 for no repairs), 5.Transfer User Data. To exit this mode -you need to switch your phone off then on again
24 *#94870345123456789# Deactivate the PWM-Mem
25 **21*number# Turn on "All Calls" diverting to the phone number entered
26 **61*number# Turn on "No Reply" diverting to the phone number entered
27 **67*number# Turn on "On Busy" diverting to the phone number entered
28 12345 This is the default security code press and hold #
आपने सिस्टम के किसी भी drive को छुपा देना.....
Download, install and run TweakUI in your computer. Then, go to “My Computer – Drives“, uncheck the drive that you want it to be invisible and click “Apply”।
Download PowerToy Tweak UI (Size 147Kb )