Saturday, January 16, 2010

वायरस द्वारा छुपाये फोल्डर और फाइल को ठीक करे .

आजकल कुछ इस तरह के वायरस है जो आपके फोल्डर या फाइल को हिडेन कर उनके प्रतिरूप बना देते है । एंटी वायरस चलने पर ये प्रतिरूप तो हट जाते है परमूल फोल्डर हिडेन हो जाते है । जो एक्स्प्लोरर के स्टेटस बार में दिखाई देते है पर इन्हे खोला या उपयोग नही किया जा सकता ।इन्हे वापस पाने के लिए पहले तो फोल्डर आप्शन में जाकर शो हिडेन फाइल्स को सेलेक्ट करे फिर हाइड प्रोटेक्टेड ऑपरेटिंग सिस्टम फाइल्स को चेक करे । एप्लाई ओके करे । आपके गोल्डर हिडेन के रूप में अब दिखाई देने लगेंगे ।





अब आपको इस आई रीसेट टूल की जरुरत होगी जो सिर्फ़ ३६ के बी का है । ये पोर्टेबल है और मुफ्त भी अब अपने हिडेन फोल्डर को पकड़ कर इस टूल में ड्राप कर बस रीसेट का बटन दबाये । बस आपके फोल्डर अपने मूल रूप में वापस आ जायेंगे ।

No comments:

Post a Comment

Related Posts with Thumbnails